Funny Jokes Hindi

लड़की ने प्यार से लडके के सीने पर अपना सर रखा और
बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है ना।
लडका - अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है,
बीड़ी का बंडल रखा है मेरे जेब में और वो तूने तोड़ दिया।

ज्योतिषी–तुम्हारी कुंडली में बहुत धन है।
राजू–वो सब तो ठीक है महाराज,
अब ये बताओ कुंडली से बैंक अकाउंट में
कैसे ट्रांसफ़र करूँ?
जोतिषी– पीके देख के आया है ना
भाग यहाँ से।

बच्चा दुकानदार से– अंकल आपके पास,
गोर होने की क्रीम है क्या?
दुकानदार– हाँ बेटा है।
बच्चा– तो लगाता क्यों नहीं ऐसी काले और
भयानक चेहरे लेकर बैठा रहता है और
मैं रोज तुझे देखकर डर जाता हूँ।

अब तो हद हो गयी है,
ये अफवाह कौन फैला रहा है की,
एक्टिवा के साइलेंसर पे,
बीबी का नाम लिखने से,
बुलेट की आवाज आती है।

वकील - माय लॉर्ड कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक।
मेरे मुवक्किल को बाइज्जत बरी किया जाए।
जज साहब - किताब पेश की जाए।
किताब पेश की गई जिसमें किताब का पेज नंबर
15 खोला तो उसमें हजार के 5 नोट थे।
जज साहब - बहुत खूब ऐसे ही पांच सबूत और पेश किए जाएं।